सफलता के लिए संघर्ष क्यों जरूरी है -Why struggle is necessary for success.
सफलता यानी सक्सेस (Success) एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही हम प्रसन्न हो जाते हैं. एक सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy) का अनुभव करते हैं.
हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी फील्ड में हो क्षेत्र में हो सफलता का स्वाद (Taste of Success) चखना चाहते हैं. व्यवसाई अपने व्यवसाय में बिजनेस में, विधार्थी अपने करियर (Career) में, एग्जाम्स (Exams) में सफल होना चाहते हैं। लेकिन सफलता का स्वाद कुछ ही लोग चख पाते हैं।
“सक्सेस और सफलता” जितना आसान सुनने में लगता है उतना आसान पाने में नहीं।
आज की युवा पीढ़ी (Young generation) सफल तो होना चाहते हैं लेकिन उसके लिए संघर्ष और कठिन परिश्रम से भागते हैं.
वास्तव में वह सपनों की दुनिया में जी रहे होते हैं. उनको लगता है की सपने बड़े-बड़े रखने से वह सफलता को प्राप्त कर लेंगे।
वह अपने करियर में, लाइफ में सक्सेस (Success in Life) को प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन वह भी बहुत ही जल्दी।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं – There is no shortcut to success
सफलता को पाने के लिए नए-नए शॉर्टकट (Shortcut) को तलाशते हैं. यहां पर मैं अंग्रेजी के काफी प्रसिद्ध (famous) और परिचित (familiar) कहावत को कोट (Quote) करना चाहूंगा-
“There is no shortcut to success – सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता”
आज की युवा पीढ़ी बिना संघर्ष के, बिना सैक्रिफाइस और कठिन परिश्रम के ही सफलता को चूमना चाहते हैं और प्राप्त करना चाहते हैं.
वह बड़ी-बड़ी हस्तियों (Personalities) जो कि अपने अपने क्षेत्र में सफल हैं उनसे प्रभावित और इंस्पायर (Inspire) तो होते हैं लेकिन उनके सक्सेस के पीछे की संघर्ष की कहानी, कठिन परिश्रम, असफलता (failures) से सीखना नहीं चाहते।
दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से सभी पाठकों को मैं बताना चाहूंगा की सफलता को पाने का कोई शॉर्टकट रास्ता (Shortcut) नहीं है. मगर सफलता को पाने का फार्मूला (formula for success) जरूर है. वह फार्मूला हमने नीचे बताया है,
सबसे पहले आइए हम देखते हैं कि सफलता के लिए संघर्ष क्यों जरूरी है.
सफलता के लिए संघर्ष (Struggle), कठिन परिश्रम (Hard Work) जरूरी है
दोस्तों, बिना त्याग, कठिन परिश्रम और बिना काबिलियत (without ability) के प्राप्त की हुई सफलता कभी भी स्थाई नहीं होती। जो सफलता आपको बाई चांस और भाग्य से अचानक (Sudden) प्राप्त होता है उसको पाने के बाद भी आपको एक सेंस ऑफ अचीवमेंट (Sense of achievement) की फीलिंग नहीं होती है।
जो सफलता आप अपनी काबिलियत (Ability), कठिन परिश्रम से प्राप्त करते हैं वह स्थाई (Permanent) होती है।
वह सफलता आपको गौरवान्वित (proud) करती है आप उस सफलता को काफी एंजॉय करते हैं। आपको एक सेटिस्फेक्शन और Sense of Pride की फीलिंग होती है क्योंकि आप इस सफलता को Deserve करते थे और उसे आपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और काबिलियत से प्राप्त किया है।
सफलता की कुंजी – Keys to success
यह एकदम सत्य (Universal Truth) है जो कोई भी झुठला नहीं सकता – सफलता को प्राप्त करने का रास्ता आसान और सीधा नहीं होता। सतत प्रयास (Consistent Effort), कठिन परिश्रम (Hard Work) और संघर्ष ही सफलता की कुंजी है (Keys to success). इसके बिना सक्सेस के बारे में सोचना खुद से बेईमानी होगी।
सफलता के सूत्र – Formula for Success
FOS= Goal + Determination + Consistent Effort + Hard Work
लक्ष्य -Set a Goal or Target – what do you want to achieve
दृढ़ निश्चय– Determination to achieve success
सतत प्रयास- Consistent Effort to achieve success
कठिन परिश्रम – Sincere Hard Work
दोस्तों यह सफलता का फार्मूला काफी लोगों ने अपनी लाइफ में करियर में अपनाया है. यह एक प्रमाणित (fool proof) फार्मूला माना जाता है जो सफलता की ओर ले जाता है
इस फॉर्मूला में चार कॉम्पोनेंट है जोकि काफी महत्वपूर्ण है.
सबसे पहला कॉम्पोनेंट लक्ष्य यानी टारगेट है
लक्ष्य को निर्धारित करना – Set your goal or target
किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए, कुछ बनने के लिए, अपने जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहला कार्य उस लक्ष्य (Goal) को निर्धारित करना है.
- उदाहरण के लिए-
- आपको क्या बनना है?
- आपको लाइफ में क्या हासिल (achieve) करना है?
- आपको कैरियर (Career) में क्या हासिल करना है?
Leave a Reply